शाजापुर। आगरा-मुंबई हाईवे पर नैनावद के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल आगरा-मुंबई हाईवे पर नैनावद के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में गिर गया, जिसके चलते हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए हैं.
आगरा-मुंबई हाइवे पर हादसा, अनियंत्रित होकर खंती में उतरा ट्रक - शाजापुर न्यूज अपडेट्स
आगरा-मुंबई हाईवे पर नैनावद के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में गिर गया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
![आगरा-मुंबई हाइवे पर हादसा, अनियंत्रित होकर खंती में उतरा ट्रक Truck overturns uncontrolled on Agra-Mumbai highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7870831-858-7870831-1593750606341.jpg)
आगरा- मुंबई हाइवे पर अनियंत्रित होकर खंती में उतरा ट्रक क्रेन की मदद से उठाया गया
हादसा होते ही आस-पास मौजूद ग्रामीण तुरंत दौड़े और ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला गया. वहीं घायलो को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी जैसे ही ट्रक मालिक को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करवाया और ट्रक में भरे माल को दूसरे वाहन में शिफ्ट किया गया. गनीमत यह रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया, वहीं इस हादसे में किसी की कोई जानमाल को हानी नहीं पहुंची.