शाजापुर। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस घातक वायरस की चपेट में आकर क्षेत्र में लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं. वहीं अब ये संक्रमण जानलेवा साबित हो रहा है. शुजालपुर नगर में दो दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 2 महिलाओं की मृत्यु हो गई है. वहीं कालापीपल निवासी एक संदिग्ध महिला की मृत्यु भी शुजालपुर के निजी अस्पताल में हुई है, हालांकि इस महिला में कोरोना की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार शुजालपुर मंडी के महात्मा गांधी मार्ग निवासी 65 वर्षीय महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अस्पताल में दिखाने पर देवास अस्पताल भेज दिया गया. जहां से वापस शुजालपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. महिला कोरोना संक्रमित पाई गई, जिसकी रविवार को निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई. इसी प्रकार शनिवार रात को भी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती विद्यानगर कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला की मृत्यु कोरोना से हुई. कोरोना के कारण हुई इन महिलाओं की मृत्यु पर प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए किट उपलब्ध कराई. नगर पालिका के वाहन से इन महिलाओं के शवों को अंतिम संस्कार के लिए शुजालपुर स्थित शांतिवन ले जाया गया. जहां परिजनों ने किट पहनकर सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार किया. उधर, कालापीपल निवासी एक 55 वर्षीय महिला को सांस लेने में परेशानी के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस महिला की रविवार की सुबह मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि, महिला का कोविड टेस्ट किया गया है, लेकिन इसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई.