मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद, दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

शाजापुर के अकोदिया में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया की भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दी गई. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में आई. वहीं पुलिस पर पथराव होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

The next day of the dispute, a heavy police force was deployed in the area.
विवाद के अगले दिन भी क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा.

By

Published : Feb 12, 2021, 12:32 PM IST

शाजापुर। खेल-खेल में मंगलवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. बच्चों के क्रिकेट खेलने की बात पर हुए विवाद में एक आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कर दिया गया. अकोदिया क्षेत्र में विवाद के कारण तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद पुलिस बल मौंके पर पहुंचा. पुलिस बल के पहुंचने के बाद युवकों ने पुलिस पर पथराव भी कर किया था. मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और दो आरोपियों को बाद में गिरफ्तार किया हैं.

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शाजापुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी भी अकोदिया पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार बुधवार को संगठन के कुछ युवक अकोदिया बाजार में पहुंचे थे और घटना के विरोध में बाजार बंद कराने की कोशीश कर रहे थे. बाजार में स्थिति और तनावपूर्ण न हो, इसे देखते हुए पुलिस ने युवकों को सख्ती से हटाया और बाजार दिनभर खुला रहा.

आरोपियों को भेजा जेल

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के कारण अगले दिन भी बाजार में पुलिस बल तैनात रहा. अकोदिया में हुए विवाद के चलते दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें तीन आरोपियों को शुजालपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने इन्हें जेल भेजन के आदेश दिए. वहीं गिरफ्तार दो आरोपी बाल न्यायालय शाजापुर में पेश किए गए. पुलिस के अनुसार पथराव करने वालों में एक मुख्य आरोपी अभी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details