शाजापुर। आगरा-मुंबई हाइवे पर फानिया के पास एक केले से भरे ट्रक का टायर टूट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसा. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों ने ट्रक से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज जारी है.
केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल - आगरा-मुंबई हाइवे हादसा
शाजापुर में आगरा-मुंबई हाइवे पर फानिया के पास एक केले से भरे ट्रक का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसा. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों ने ट्रक से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
![केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल truck loaded with Banana overturned in Shajapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7776660-thumbnail-3x2-ss.jpg)
केला से भर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
केला से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
बताया जाता है कि ट्रक बुरहानपुर से केले भरकर सारंगपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान फानिया जोड़ पर पहुंचते ही ट्रक का अगला टायर फट गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे के पास खंती में उतर गया. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर दोनों को गंभीर चोट आई हैं. हादसे के बाद राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से घायलों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवा दिया है.