शाजापुर। जिले से 15 किलोमीटर के दायरे में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना ट्रक कटिंग की वारदात सामने आ रही है. इस हाईवे पर चलने वाले ट्रक चालक भी परेशान हैं क्योंकि उनकी जान का खतरा हमेशा बना रहता है.
ट्रक कटिंग से परेशान वाहन चालक, पुलिस नहीं ले रही सुध - ruck cutting
शाजापुर में कंजर ट्रक कटिंग की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं, जिसके चलते ट्रक चालकों और क्लीनर में काफी खौफ है. वहीं पुलिस रोजाना हाईवे पर पेट्रोलिंग और आने वाले वाहनों पर निगरानी रखने की बात कह रही हैं.
![ट्रक कटिंग से परेशान वाहन चालक, पुलिस नहीं ले रही सुध truck-cutting-crime-rises-in-shajapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5775190-thumbnail-3x2-img.jpg)
ट्रक कटिंग से चालक परेशान
ट्रक कटिंग से चालक परेशान
वहीं रोजाना दो से तीन ट्रक कटिंग की घटनाएं सामने आने के बाद भी पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं हैं. वहीं ट्रक चालकों और क्लीनर में कंजरों का काफी खौफ हैं क्योंकि वो उनके साथ मारपीट करके रुपये और ट्रक के कीमती सामान लूट लेते हैं.
वहीं पुलिस का दावा है कि रोजाना पुलिस की तरफ से हाईवे पर पेट्रोलिंग की जा रही हैं. आने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाती हैं. साथ ही ट्रक वालों को समझाइश भी दी जाती है कि हाईवे पर इस तरह की घटना घटे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.
Last Updated : Jan 20, 2020, 6:06 PM IST