शाजापुर। जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकोदिया रोड पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर सवार मां और बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 100 को बुलाया, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उन्हें शाजापुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
ट्रक और बाइक की भिड़ंत, मां और बेटा गंभीर रूप से घायल - Truck and bike collision
शाजापुर के सुंदरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोदिया रोड पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर सवार मां और बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
ट्रक और बाइक की भिड़ंत
घटना पुलिस थाना सुंदरसी से 200 मीटर की दूरी पर अकोदिया रोड पर शाम लगभग सात बजे की है, जब बाइक सवार विक्रम सिंह अपनी मां सीता बाई को लेकर किसी काम से बाजार जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई और दोनों घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Nov 2, 2019, 3:35 PM IST