शाजापुर।प्रदेश में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए सरकार एक से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान की शुरूआत करने जा रही है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी. इसके क्रियान्वयन के लिए बनाए गए दलों को प्रशिक्षित करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया. मास्टर ट्रेनर विकासखण्डवार गठित दलों को प्रशिक्षित करेंगे. इस प्रशिक्षण में कलेक्टर भी शामिल हुए और मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक निर्देश दिए.
1 से 15 जुलाई तक चलेगा 'किल कोरोना अभियान', मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण - शाजापुर कोरोना मास्टर ट्रेनर्स
शाजापुर में एक से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान की शुरूआत होने जा रही है. इसके क्रियान्वयन के लिए बनाए गए दलों को प्रशिक्षित करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया. इस प्रशिक्षण में कलेक्टर भी शामिल हुए और मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक निर्देश दिए.
मास्टर ट्रेनर्स से कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत गठित दल घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को पल्स ऑक्सीमीटर आदि से चेक करेंगे. उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान कोई भी परिवार का व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए. यदि किसी परिवार में कोरोना के लक्षण वाला व्यक्ति पाया जाता है, तो उसे तुरंत उपचार के लिए कहें. साथ ही सर्वे के दौरान यदि किसी परिवार के व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें. इसी तरह यदि कोई मरीज बुखार से ग्रसित है, तो उसे फीवर क्लीनिक भेजा जाए.
उन्होंने कहा कि सर्वे दल लोगों को जागरूक करें कि थोड़ी सी सावधानी ही कोरोना से बचाव का तरीका है. कोरोना से बचने के लिए मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचने की ज्यादा जरूरत है, उन्हें घर से बाहर निकलने ना दें, बहुत जरूरी काम हो, तभी बाहर जाने के लिए कहें. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सर्वे दल प्रतिदिन 100 परिवार का सर्वे करें और प्रतिदिन उनकी जानकारी सार्थक एप पर अपलोड करें.