शाजापुर।गुजरात से मध्यप्रदेश के 47 जिलों के 1155 मजदूरों को ट्रेन से शाजापुर रेलवे स्टेशन पर लाया गया. इनमें सबसे ज्यादा 301 मजदूर शाजापुर जिले के हैंं. इन सभी मजदूरों को उनके जिले में भेजने के लिए 70 बसों की व्यवस्था की गई है, जिनके माध्यम से मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उनके गृह जिले भेजा जा रहा है.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश से अन्य राज्यों में मजदूरी करने गए मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. इसी के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार की पहल पर सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के मोरबी से चलकर शाजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन पर जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, तो वहां उपस्थित लोगों ने मजदूरों के सम्मान में ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया.
इसी दौरान शाजापुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जैसे ही मजदूर ट्रेन से उतरे तो सबसे पहले उनकी स्कैनिंग की गई. गुजरात के मोरबी से चलकर करीब 47 जिलों के 1155 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन 12 बजे शाजापुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तरह अलर्ट था. इसी के साथ ही शाजापुर जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने प्रशासनिक टीम का नेतृत्व करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. गुजरात के मोरबी से लाये गए करीब 1155 मजदूरों में से सबसे ज्यादा मजदूर शाजापुर जिले से हैं.
जिला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर मजदूरों के लिए चाय-नाश्ते और खाने के पैकेट की भी व्यवस्था भी की थी. इसके बाद शाजापुर जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने मजदूरों से चर्चा भी की. इसी के साथ ही लगभग 47 जिलों के मजदूरों की स्कैनिंग करवाकर उन्हें शाजापुर से बसों द्वारा अपने-अपने जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है.