शाजापुर।लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में लगातार वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते यातायात पुलिस नगर में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करती नजर आ रही है. इसके साथ ही यातायात पुलिस वाहन चलाते समय मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है और उन्हें मास्क दे रही है.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई - यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत
शाजापुर में अनलॉक में दी गई रियायतों के बाद लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. साथ ही मास्क न पहनने वालों को मास्क बांटा.
यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि अनलॉक में जो रियायत बरती गई है, उनके नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस यह चालानी कार्रवाई कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग बिना मास्क के बाइक चला रहे हैं, या फिर एक बाइक में 3 सवार होकर जा रहे हैं. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.