शाजापुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते एक बार फिर से लॉकडाउन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुजालपुर नगर पालिका में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 5 दिनों का टोटल लॉकडाउन अनुविभाग में लागू किया है. यह लॉकडाउन 15 जुलाई यानि बुधवार से प्रारंभ होकर 19 जुलाई यानि रविवार तक जारी रहेगा. इस लॉकडाउन का मुख्य उद्देश्य कोरोना की चेन को तोड़ना है, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके.
इस लॉकडाउन का असर पहले ही दिन मंडी और सिटी क्षेत्र में देखने को मिला. बाजारों में सुबह से ही दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोलीं. हालांकि सड़कों पर दो पहिया वाहनों का आवागमन दिनभर चलता रहा.
शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रही. वहीं नगर पालिका अमला भी ड्यूटी पर जुटा रहा. सड़कों पर घुमने वाले लोगों से आने-जाने का कारण पूछा गया तो संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई. प्रशासन द्वारा जिन वस्तुओं के लिए छूट दी गई, उसकी आपूर्ति शहर में की गई. वहीं मेडिकल स्टोर के साथ-साथ शासकीय कार्यालय और बैंकों में कामकाज भी किया गया.
प्रदेशभर में कोरोना मरीजों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19 हजार 643 पर पहुंच गई है. वहीं इस महामारी से अब तक कुल 682 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि शाजापुर में भी अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 200 पर पहुंच गया है, अब तक कुल 4 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं. इसके अलावा कुल 68 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं कुल 128 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.