मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजीकरण के विरोध में दूसरे दिन भी बैंकों में तालाबंदी

शाजापुर में निजीकरण के विरोध में दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल जारी है.

Employees on strike
हड़ताल पर कर्मचारी

By

Published : Mar 16, 2021, 6:00 PM IST

शाजापुर। सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन था. सुबह से लेकर शाम तक आज भी तमाम छोटे-बड़े सरकारी बैंक पूरी तरीके से बंद रहे.

शाजापुर में भी इस बैंक की स्ट्राइक का असर देखने को मिल रहा है. यहां पर भी आज फिर हड़ताली बैंक कर्मचारी नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते दिखे. स्ट्राइक कर रहे इन कर्मचारियों ने दोहराया कि अगर सरकार ने बैंकों के निजीकरण बंद करने की उनकी मांग नहीं मानी तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएगें.

बैंक कर्मचारी की हड़ताल के कारण यहां पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, समेत तमाम सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों पर ताले डले रहे. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के तहत 9 यूनियन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तहत 9 यूनियन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details