मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - नदी में डूबने से बच्चों की मौत

शाजापुर जिले की गुजरी नदी में तीन बच्चे डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अकोदिया अस्पताल पहुंचाया है.

shajapur
तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत

By

Published : Sep 25, 2020, 2:47 PM IST

शाजापुर। जिले के शुजालपुर अनुभाग में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ग्राम पेवची में गुजरी नदी में तीन बच्चे नहा रहे थे, नहाते नहाते वो गहरे पानी में चले गए, बच्चों को डूबता देख आसपास खड़े ग्रामीणों ने भी नदी में छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.

बताया जाता है कि तीनों बच्चे गांव में अपने मामा के घर आए थे. हादसे की जानकारी के बाद गांव में मातम पसर गया. घटना के बाद अकोदिया पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अकोदिया अस्पताल पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details