मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर में अधिकारियों की लापरवाही, बारिश में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं - cm shivraj singh chouhan

शाजापुर में शुक्रवार दोपहर हुई बारिश से उपार्जन केंद्रों पर खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

thousand quintal wheat drenched in shajapur due to rain
शाजापुर में अधिकारियों की लापरवाही

By

Published : Jun 5, 2020, 5:20 PM IST

शाजापुर। प्रदेश सहित जिलेभर में निसर्ग तूफान के चलते बारिश हो रही है, जो किसानों के लिए गर्मी से राहत के साथ साथ चिंता का भी विषय है. बता दें कि जिले के किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं उपार्जन केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. जो कि लगातार हो रही बारिश के चलते पानी मे भीग रहा है. इससे प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है.

दरसअल बीते दिनों से निसर्ग तूफान के चलते जिले में भी बारिश हो रही है. जिसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि एक ओर कोरोना वायरस के चलते किसानों की उपज देरी से खरीदी गई, वहीं अब गेहूं का परिवहन न होने के चलते किसानों का गेहूं खुले में पड़ा है, जो कि बारिश में भीग रहा है.

कई किसान बीते कई दिनों से लाइन में लगे हुए हैं, इसके बावजूद उनके गेहूं की तुलाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही बारिश से गेहूं भीग रहा है. किसानों को डर है कि उन्हें भीगे हुए गेहूं का उचित दाम नहीं मिल पाएगा. हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया है कि किसानों को उपज का पूरा दाम दिया जाएगा.

बहरहाल अधिकारियों की लापरवाही के चलते हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है और अधिकारी इसे नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार दोपहर को हुई बारिश के चलते खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details