शाजापुर। प्रदेश सहित जिलेभर में निसर्ग तूफान के चलते बारिश हो रही है, जो किसानों के लिए गर्मी से राहत के साथ साथ चिंता का भी विषय है. बता दें कि जिले के किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं उपार्जन केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. जो कि लगातार हो रही बारिश के चलते पानी मे भीग रहा है. इससे प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है.
दरसअल बीते दिनों से निसर्ग तूफान के चलते जिले में भी बारिश हो रही है. जिसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि एक ओर कोरोना वायरस के चलते किसानों की उपज देरी से खरीदी गई, वहीं अब गेहूं का परिवहन न होने के चलते किसानों का गेहूं खुले में पड़ा है, जो कि बारिश में भीग रहा है.