शाजापुर।जिले के शुजालपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय है. नगर सहित अंचलों में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और अवैध काम को अंजाम देने वाले लोगों को कानून का कोई भय नहीं है. आलम यह है कि नगर में चोरी की वारदातें आए दिन हो रही हैं, जिसके कारण नागरिकों में भय का माहौल है. कई मामलों में तो पुलिस अपराध तक दर्ज नहीं करती है.
बता दें कि दो दिन पहले मंडी क्षेत्र में 4 से 5 स्थानों पर ताले तोड़े गए और चोरी की वारदात हुई. उक्त मामलों में से मात्र एक मामले में पुलिस ने प्रकरण कायम किया. शेष स्थानों पर चोरी का प्रयास होने की बात कहकर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, जबकि चोरी का प्रयास करना भी अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस की इस लापरवाही और समाज के प्रति अनदेखी के चलते अपराध करने वाले लोगों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे है. शायद यही वजह है कि चोरी की वारदात लगातार हो रही है. बीती रात भी अज्ञात बदमाश ने मंडी क्षेत्र के फ्रीगंज में एक मेडीकल स्टोर को निशाना बनाया और दुकान के गल्ले में रखे 65 हजार रुपए चुरा लिए.
घटना की जानकारी दुकान संचालक ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शिकायत के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
लगातार कम हो रहा बल