मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने फिर तोड़ा ताला, हजारों रुपए पर किया हाथ साफ

शुजालपुर क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, जिससे नगरवासियों में भय का माहौल है. वहीं दूसरी ओर पुलिस अपना रिकॉर्ड सुधारने के चक्कर में प्रकरण दर्ज करने में रूची नहीं ले रहा है.

The thieves fled with a thousand rupees
चोर हजारों रुपये लेकर फरार हो गए

By

Published : Mar 1, 2021, 3:51 PM IST

शाजापुर।जिले के शुजालपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय है. नगर सहित अंचलों में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और अवैध काम को अंजाम देने वाले लोगों को कानून का कोई भय नहीं है. आलम यह है कि नगर में चोरी की वारदातें आए दिन हो रही हैं, जिसके कारण नागरिकों में भय का माहौल है. कई मामलों में तो पुलिस अपराध तक दर्ज नहीं करती है.

बता दें कि दो दिन पहले मंडी क्षेत्र में 4 से 5 स्थानों पर ताले तोड़े गए और चोरी की वारदात हुई. उक्त मामलों में से मात्र एक मामले में पुलिस ने प्रकरण कायम किया. शेष स्थानों पर चोरी का प्रयास होने की बात कहकर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, जबकि चोरी का प्रयास करना भी अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस की इस लापरवाही और समाज के प्रति अनदेखी के चलते अपराध करने वाले लोगों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे है. शायद यही वजह है कि चोरी की वारदात लगातार हो रही है. बीती रात भी अज्ञात बदमाश ने मंडी क्षेत्र के फ्रीगंज में एक मेडीकल स्टोर को निशाना बनाया और दुकान के गल्ले में रखे 65 हजार रुपए चुरा लिए.

घटना की जानकारी दुकान संचालक ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शिकायत के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

लगातार कम हो रहा बल

मंडी क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए पूर्व में पुलिस चौकी संचालित होती थी. उस दौरान जिस तरह का बल यहां तैनात था, उससे भी कम अब पुलिस थाना बन जाने के बाद हो रहा है. मंडी थाने के लिए एक प्रभारी सहित तीन उपनिरीक्षक व सहायक निरीक्षक है. जबकि 6 प्रधान आरक्षक होना चाहिए, लेकिन यहां पर बल की लगातार कमी होती जा रही है.

रात्रि गश्त में आती है परेशानी

हालत ये है कि वीआईपी ड्यूटी लगने के बाद कई बार रात्रि गश्त के लिए ड्यूटी लगाने में भी परेशानी होती है. दिन में बाजारों में पुलिस की आवाजाही न के बराबर रहती है. जिस तरह की कानून व्यवस्था क्षेत्र में चल रही है, उसे देखते हुए सुशासन की कल्पना सार्थक नहीं हो सकती.

शुजालपुर एसडीओपी विजयशंमकर द्विवेदी ने बताया कि मंडी क्षेत्र में चोरी की वारदातें हुई है. उक्त मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और बल की कमी को दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details