मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका में रहने वाले दंपति ने शुजालपुर के लिए दान किए 1 हजार डॉलर - 1 हजार डॉलर दान किए

कोरोना से लड़ाई के लिए अमेरिका में रहने वाले शुजालपुर के एक दंपति ने 1 हजार डॉलर दान दिए हैं.

The couple living in America donated 1 thousand dollars
अमेरिका में रहने वाले दंपति ने दान किए 1 हजार डॉलर

By

Published : May 14, 2021, 2:31 AM IST

शाजापुर। शुजालपुर से सेवानिवृत्त होने के बाद अमेरिका जाकर बसे एक प्रोफेसर और उनकी शिक्षक पत्नी ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए शुजालपुर के लिए मदद दी है.इस दंपति ने अमेरिका से 1 हजार डालर की सहायता भेजी. इस सहायता पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दंपति को वीडियो कॉल कर धन्यवाद दिया.

अमेरिका में रहने वाले दंपति ने दान किए 1 हजार डॉलर

अमेरिका से शुजालपुर के लिए मदद

शुजालपुर में संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर और शहर के लोगों द्वारा यहां की जा रही मदद को सोशल मीडिया के माध्यम से देखने के बाद शुजालपुर से अमेरिका जाकर बसे दंपति आगे आए हैं. अमेरिका में अपने पुत्रों के साथ निवास कर रहे सेवानिवृत्त प्रोफेसर आरसी सक्सेना ने अपनी पत्नी सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीमती इंदु सक्सेना के साथ मिलकर 1 हजार डालर की मदद का निर्णय लिया.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से इंफेक्शन का खतरा ! थोड़ी राहत लेकिन अब भी किल्लत

मंत्री ने दंपति को दिया धन्यवाद

राशि दान करने से पहले दंपति ने वीडियो कॉल कर 1 सप्ताह पूर्व शुजालपुर के लोगों से चर्चा की और उसके बाद कोविड-19 केयर सेंटर में भारतीय मुद्रा में करीब 72,676 रुपए अपने पड़ोसी और शिक्षक रहे दिनेश भारद्वाज के माध्यम से स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री को भेजी. राशि लेने के दौरान स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने वीडियो कॉलिंग पर मदद भेजने वाले दंपति को धन्यवाद दिया तथा विपत्ति में वतन को सहयोग के लिए याद रखने हेतु साधुवाद दिया. बता दें कि इससे पहले भी भी यूएसए में रहने वाली शुजालपुर सरस्वती स्कूल की पूर्व छात्रा दीपाली सोनी ने भी जनसहयोग से संचालित हो रही एंबुलेंस में ईंधन की मदद के लिए 15 हजार रुपए की राशि भेजी थी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details