शाजापुर। जिले के शुजालपुर में अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है. प्रेम नगर कॉलोनी में दोपहर 2 बजे राजेश चंदेल का 8 वर्षीय पुत्र पड़ोस में ही किराए के मकान में रहने वाले देवी लाल पाटीदार के घर उसके बच्चों के साथ खेल रहा था. कुछ देर बाद राजेश की पत्नी रानी बेटे रुद्र को तलाशते हुए पड़ोसी के घर पहुंची, तो देवीलाल की पत्नी ममता ने बताया कि रूद्र थोड़ी देर पहले ही चला गया. कुछ ही देर में रूद्र की मां रानी के पास किसी महिला का 30 लाख की फिरौती के लिए फोन आया. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत मंडी पुलिस थाना में की. पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
उधार पैसे नहीं देने पर पड़ोसी ने किया मासूम का अपहरण, हत्या कर मांगी फिरौती, दो गिरफ्तार - शाजापुर पुलिस
शाजापुर के शुजालपुर में उधार पैसे मांगने पर जब पड़ोसी ने मना कर दिया तो आरोपी ने उसके बेटे को अगवा कर लिया और फिरौती की मांग की, फिरौती नहीं मिलने पर उसने मासूम को कुण्डी में फेंककर हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव भी शाम 6 बजे घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे. इलाके में लगे 2 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए. मामले में साइबर पुलिस द्वारा तत्परता से फिरौती के लिए आए फोन को ट्रेस किया. जिसके बाद बता चला कि, नंबर ममता के भाई का निकला. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी पति व पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में पता चला कि, उधार न मिलने के बाद आरोपियों ने पड़ोसी के बेटे रूद्र को घर में बनी कुण्डी में डाल दिया और फिरौती मांगी. पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को कुण्डी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.