छतरपुर/शाजापुर। जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम को लेकर रविवार को कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस ने साढ़े 16 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की है. पकड़े गए आरोपी को सोमवार न्यायालय में पेश किया जाएगा, वहीं छतपुर के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन हरपालपुर में रविवार शाम 3 महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान यात्रियों ने महिलाओं को पकड़ कर स्टेशन प्रबंधक के हवाले कर दिया है.
17 चंदन की लकड़ी बरामद: शाजापुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम ने 16 अप्रैल की रात को धरपकड़ करते हुए शाजापुर के कुशल मंदिर के पास घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 16 किलो 500 ग्राम चुराई गई चंदन की लड़की बरामद की गई. इसकी कीमती लगभग 66 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य अपराधियों की भी संलिप्तता पाई गई है, जिसके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक कुल्हाड़ी, एक छेद करने की टामी, एक साफ करने की रगड़ने वाली गेती और 17 चंदन की लकड़ी के टुकड़े बरामद किया है.