मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में चोरों का आतंक, शाजापुर में 16 किलो 500 ग्राम चंदन की लकड़ी बरामद, छतरपुर में 3 महिला सोने के आभूषण चोरी करते हुए पकड़ाई - शाजापुर में 17 चंदन की लकड़ी बरामद

शाजापुर में पुलिस ने 17 चंदन की लकड़ी पकड़ी हैं, जो 16 किलो 500 ग्राम की बताई जा रही है. इनकी कीमत 66 हजार रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा छतरपुर से भी एक चोरी की घटना सामने आई है, जहां 3 महिलाएं सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गईं.

terror of thieves in mp
मध्य प्रदेश में चोरों का आतंक

By

Published : Apr 17, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:15 AM IST

छतरपुर/शाजापुर। जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम को लेकर रविवार को कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस ने साढ़े 16 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की है. पकड़े गए आरोपी को सोमवार न्यायालय में पेश किया जाएगा, वहीं छतपुर के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन हरपालपुर में रविवार शाम 3 महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान यात्रियों ने महिलाओं को पकड़ कर स्टेशन प्रबंधक के हवाले कर दिया है.

17 चंदन की लकड़ी बरामद: शाजापुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम ने 16 अप्रैल की रात को धरपकड़ करते हुए शाजापुर के कुशल मंदिर के पास घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 16 किलो 500 ग्राम चुराई गई चंदन की लड़की बरामद की गई. इसकी कीमती लगभग 66 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य अपराधियों की भी संलिप्तता पाई गई है, जिसके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक कुल्हाड़ी, एक छेद करने की टामी, एक साफ करने की रगड़ने वाली गेती और 17 चंदन की लकड़ी के टुकड़े बरामद किया है.

ये भी खबरें पढ़ें...

स्टेशन पर महिलाओं ने चुराए सोने के आभूषण: छतरपुर जिले के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन हरपालपुर से चोरी की घटना सामने आई है, रविवार शाम 3 अज्ञात महिलाओं ने मऊरानीपुर स्टेशन पर एक पीड़िता के ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसके बैग में रखे सोने के आभूषण चोरी कर भागने का प्रयास किया, इस घटना के दौरान पीड़िता के हंगामा करने पर अन्य यात्रियों ने महिलाओं को पकड़ा, लेकिन तब तक एक आरोपी महिला फरार हो गई थी. यात्रियों ने 2 महिलाओं को स्टेशन प्रबंधक के हवाले सौंप दिया है. घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक आर. के मिश्रा ने जीआरपी पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को दी, फिलहाल महिलाओं से पूछताछ जारी है. महिलाओं की तलाशी भी ली गई है, लेकिन उनके पास से कुछ नहीं मिला, अब पुलिस फरार महिला की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details