शाजापुर।जिले के शुजालपुर नगर पालिका परिषद ने अपनी आर्थिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए करों की बकाया राशि शिविर लगाकर वसूली जा रही है. इसके चलते वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. नगर में 15 मार्च से शिविर आयोजित हो रहे है, जिसमें पिछले चार दिनों में लगभग 6 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है.
शिविर के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम का गठन भी किया गया है. वार्डों में शिविर लगाकर कर्मचारी व अधिकारी सम्पत्तिकर व समेकित कर की वसूली कर रहे हैं. मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए हैं, जिसमें वसूली में सहयोग नहीं देने पर संबंधित कर्मचारियों के वेतन रोकने की बात भी कही गई है.
शिविर में जीवन गुजार रहे नशे की लत से परेशान करोड़पति भिखारी
जानकारी के अनुसार 15 मार्च को 1.23 लाख, 16 मार्च को 1.71 लाख, 17 मार्च को 1.63 और 18 मार्च को 1.70 हजार रुपए की वसूली हुई. अब 22 मार्च से एक बार फिर शिविर लगेंगे.
शिविर में नहीं ले रहे जल कर
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने 4 मार्च को वसूली के लिए टीम का गठन करते हुए आदेश जारी किए थे, जिसमें बकाया सम्पत्ति कर, समेकित कर के साथ ही जल कर वसूली के भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन नगर में जो शिविर आयोजित हो रहे हैं, उसमें उपस्थित वसूली कर का सम्पत्ति कर व समेकित कर बकाया रजिस्टर लेकर ही बैठ रहे हैं. इन शिविर में नागरिक जल कर राशि बकाया जमा करने के भी पहुंच रहे हैं, लेकिन जल कर बकाया का रजिस्टर तथा इससे जुड़े दस्तावेज शिविर में नहीं होने से जल कर की वसूली नहीं हो रही है. हालांकि मंडी क्षेत्र में जल कर राशि जमा करने के लिए मंडी स्थित उप कार्यालय नियत है. नागरिकों का कहना है कि शिविर स्थल पर ही जल कर का रिकॉर्ड भी हो, तो यह राशि भी उपभोक्ता जमा करा देते.