मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - शाजापुर में स्वयं सहायता समूह

शाजापुर जिले के ग्राम गरखेड़ी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने श्री देवनारायण मंदिर परिसर में पौधारोपण किया. साथ ही बैठक कर लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया.

Plantation in shajapur
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया पौधारोपण

By

Published : Jul 25, 2020, 2:41 AM IST

शाजापुर।शाजापुर जिले ग्राम गेरखेड़ी पंचायत के श्री देवनारायण मंदिर परिसर में शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधारोपण किया. जिसमें स्वयं महिलाओं ने पौधे खरीदकर मंदिर परिसर में पौधे लगाए. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि हमारे जीवन के लिए पर्यावरण पेड़ पौधे बहुत जरूरी है. क्योंकि पेड़ पौधे रहेंगे, तो हमें वायु ऑक्सीजन, पानी, अच्छी बारिश और छांव, फल और भी कई जरूरतों की चीजें प्राप्त होती है.

हम धीरे-धीरे प्रकृति पर ध्यान देना बंद कर देंगे, तो कहीं ना कहीं एक दिन ऐसा भी आएगा कि हमें भी जिंदा रहने के लिए हमारे पीठ पर 5 किलो का ऑक्सीजन से भरा हुआ सिलेंडर रहेगा. क्योंकि जब पेड़ ही नहीं रहेंगे, तो ऑक्सीजन कहां से मिलेगी. इस दौरान अजबसिंह सेन, अमर सिंह राजपूत द्वारा पर्यावरण पर बैठक कर लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details