शाजापुर। जिले के शुजालपुर क्षेत्र में कोरोना को रोकने के लिए घर-घर सर्वे का काम किया जा रहा है. आयुष विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्कीनिंग की जांच में जुटी है. सर्वे का काम सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है. इस तरह रोजाना कम से कम सौ घरों का सर्वे करना अनिवार्य किया गया है. सर्वे टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और एएनएम शामिल है.
शाजापुरः कोरोना की जांच में जुटी आयुष विभाग की टीम, घर-घर जाकर हो रहा सर्वे - Survey team doing door-to-door screening
शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित दल लगातार सर्वे एवं स्कीनिंग का काम कर रहा है. आयुष विभाग की टीम सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सर्वे और स्क्रीनिंग का काम कर रही है. इस टीम आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और एएनएम शामिल है.
जिले में अनलॉक होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ रही है. इस लिए कोरोना मरीजों की पहचान के लिए जांच दल गठित किया गया है. जिसे निर्देश दिए गए है कि सर्वे में यदि कोई भी सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज मिले तो परिवार के हर सदस्य की स्क्रीनिंग की जाए. स्क्रीनिंग के दौरान घर में बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं की संख्या पूछी जा रही है. साथ ही उनकी आवश्यक रूप से जांच भी की जा रही है. वहीं सर्दी, बुखार और खांसी से पीडित व्यक्ति मिलने पर उसे फीवर क्लीनिक भेजने की सलाह दी जा रही है.