मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों ने रंगों से उकेरा मानव शरीर के विभिन्न अंगों का चित्र - उत्कृष्ट विद्यालय

उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान को अच्छी तरह से समझने और समझाने के लिए जमीन पर शरीर के विभिन्न अंगों की रंगोली बनाई है.

Student made rangoli
छात्र ने बनाई रंगोली

By

Published : Feb 25, 2021, 10:03 PM IST

शाजापुर।उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान को समझने और समझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने यहां रंगोली बनाकर अलग-अलग मॉडल और शरीर के विभिन्न अंगों को जमीन पर उकेरा है. उनकी इस कलाकृति को देखकर टीचर भी हैरान रह गए.

प्लांट सैल
  • बच्चों ने बनाया मानव शरीर के विभिन्न अंगों का चित्र

विज्ञान शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार के मार्गदर्शन में बच्चों ने मानव ह्रदय, मानव तंत्रिका कोशिका, उत्सर्जन तंत्र, जीवाणु कोशिका, कोकरोच की आहारनाल, आंतरिक संरचना, बीजांड की संरचना, डीएनए की संरचना, कोरोना वायरस की संरचना, पारिस्थितिकी तंत्र, मानव अंडाणु और शुक्राणु की संरचना का चित्र बनाया.

किडनी का चित्र

दो दिन में बना दी AK-47! अधिकारी गदगद

विद्यालय प्राचार्य केके अवस्थी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को सभी कामों में सफल बनाने के लिए यहां अनेक प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं. इन गतिविधियों के द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया जाता है. वहीं, आगामी विज्ञान दिवस को लेकर यहां विज्ञान रंगोली का आयोजन किया गया था.

कोरोना पर बनाई रंगोली
  • तीन विजेताओं को दिया गया पुरस्कार

बता दें कि विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेरणा पाटीदार, द्वितीय स्थान पर शीतल सूर्यवंशी, तृतीय स्थान पर खुशबू माहौर और अनुराग पाटीदार रहे. इन सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details