मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर पथराव, पुलिस ने पत्थरबाजों को खदेड़ा - Stoning in two sides in Shajapur

शाजापुर के मनिहारवाड़ी क्षेत्र में हैंडपंप सुधरवाने के चंदे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हौ गया जो इतना बढ़ गया की पथराव शुरु हो गया, और दोनों पक्षों एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया.

Stoning in Maniharwadi
मनिहारवाड़ी में पत्थरबाजी

By

Published : Nov 3, 2020, 3:37 AM IST

शाजापुर। शहर के मनिहारवाड़ी क्षेत्र में सोमवार को हैंडपंप ठीक करने के लिए आए लोगों को पैसे देने के लिए की जा रही चंदे की बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया और बात मारपीट के बाद पथराव पर पहुंच गई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ और पूरी सड़क पत्थरों से भर गई.

सूचना मिलते ही एएसपी आरएस प्रजापति, कोतवाली टीआई उदयसिंह दल बल के मौके पर पहुंचे. यहां पर विवाद कर रहे लोगों पर पुलिस ने काबू पाया. वहीं कुछ लोगों को डंडे से भी फटकारा, इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आयी. मनिहारी क्षेत्र में पथराव की घटना के बाद शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

मनिहारवाड़ी में पत्थरबाजी

बता दें, कि मनिहारीवाड़ी क्षेत्र में एक हैंडपंप खराब हो गया था, ऐसे में हैंडपंप सुधारने के लिए कर्मचारियों को बुलवाया गया था. यहां पर क्षेत्रवासियों ने हैंडपंप सुधारने की एवज में कर्मचारियों को पैसे देने के लिए आपस में 50-50 रुपए का चंदा एकत्रित करना शुरू कर दिया. इसी चंदे की बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया, वहीं अब स्थिति नियंत्रण में है और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है.

पत्थरबाजों को पुलिस ने खदेड़ा

मनिहारवाड़ी में पथराव की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा था और पथराव करने वाले लोगों को पुलिस ने खदेड़ा. इस दौरान थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा ने पथराव करने वालों पर जमकर लाठियां भांजी. थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा ने बताया कि किसी भी स्थिति में शहर में शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा जो भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा उसके साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

ये भी पढ़े-प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को मिली धमकी, लिखा- कमलेश तिवारी जैसा होगा हश्र, पढ़िए पूरी ख़बर

शाजापुर शहर के मनिहारवाड़ी क्षेत्र में पथराव हुआ है, जिसमें कोतवाली पुलिस ने 21 नाम दर्ज लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 308 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details