शाजापुर। मध्यप्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है,लगातार हो रही बारिश के कारण जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं कई समस्याएं भी पैदा हो रही है. प्रदेश में सोयाबीन की फसल में बांझपन की समस्या पैदा हो गई है, वहीं आसपास के गांव में भी यही समस्या देखने को मिल रही है.
भारी बारिश से सोयाबीन की फसल खराब, किसान संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
शाजापुर में बारिश के कारण सोयाबीन की फसल खराब हो गई है, जिसे देखते हुए किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है
बारिश से सोयाबीन की फसल खराब
अधिक वर्षा के कारण शाजापुर और उसके आस-पास के गांवों में खड़ी सोयाबीन की फसल में ना फूल है ना फल है जिसके कारण किसान काफी परेशान है जिसे देखते हुए किसान संघ ने प्रशासन से 10 में सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात की है.
किसान संघ अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने भरण गांव में किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो किसान संघ एक बड़ा आंदोलन करेगा.