मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराने वाले सोनोग्राफी सेंटर को प्रशासन ने किया सील - शाजापुर न्यूज

निजी सोनोग्राफी सेंटर पर कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी. आज कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया गया है,

sonography center
सोनोग्राफी सेंटर को सील करते हुए

By

Published : Oct 22, 2020, 7:51 AM IST

शाजापुर। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले साक्षी सोनोग्राफी सेंटर को तहसीलदार ने सील कर दिया है. बता दें, कि प्रशासन को कई दिनों से सोनोग्राफी सेंटर में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

सोनोग्राफी सेंटर सील

बुधवार देर रात को तहसीलदार अपने दल-बल के साथ पहुंचे, और शाजापुर रेलवे स्टेशन रोड पर संचालित साक्षी सोनोग्राफी को तहसीलदार ने सील कर दिया. जानकारी के मुताबिक सोनोग्राफी संचालक दिनेश कुमार घनघोरिया सरकार द्वारा तय की गई कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे थे.

सोनोग्राफी सेंटर में भारी अनियमितता की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, और जांच की, जहां शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने साक्षी सोनोग्राफी को सील कर दिया. सोनोग्राफी सेंटर में सोशल डिस्टेसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही थी, और वहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे, तहसीलदार ने आगामी आदेश तक सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया है. सोनोग्राफी संचालक दिनेश कुमार घनघोरिया शाजापुर जिला अस्पताल में डॉक्टर की पोस्ट पर भी पदस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details