शाजापुर। असम आर्मी राइफल्स में तैनात सैनिक हेमंत सिंह राठौड़ की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. भोपाल से आई आर्मी की टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी. हेमंत सिंह राठौड़ कुछ दिनों पहले महू स्थित आर्मी कार्यालय में आए हुए थे. वहां से जीप से अपने परिवार से मिलने शाजापुर आ रहे थे. उसी दौरान मक्सी के पास जीप खंभे से टकरा गई और हादसे में उनकी मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में सैनिक हेमंत सिंह राठौड़ की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - शाजापुर न्यूज
असम आर्मी राइफल्स में तैनात सैनिक हेमंत सिंह राठौड़ की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सैनिक को भोपाल से आई आर्मी की टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी.
सड़क दुर्घटना में सैनिक हेमंत सिंह राठौड़ की मौत
हादसे के बाद तकरीबन 12 बजे भोपाल से आर्मी के की टुकड़ी शाजापुर पहुंची और सैनिक का शव तिरंगे में रखकर उसका अंतिम संस्कार बड़े सम्मान के साथ किया गया. इस मौके पर शहर के सैकड़ों लोग वहां मौजूद रहे हैं.