मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर : बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

बैंक के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरूष सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

Negligence in bank
बैंक में लापरवाही सामने आई

By

Published : Jun 10, 2020, 5:28 PM IST

शाजापुर। जिले में बैंक के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरूष सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन कर रहे हैं. बैंक के बाहर लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

बैंक में लापरवाही सामने आई

शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया में अभी भी खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. बैंक ऑफ इंडिया के बाहर सैकड़ों महिला और पुरूष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. शाजापुर में एक महिला बैंक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 27 मरीज सामने आए थे, जिसमें 15 बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल थे.

जिसके चलते अभी भी बैंक बंद हैं और उनसे जुड़े लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक की वजह से जिले में कोरोना फैल रहा है. यंहा किसी भी प्रकार की हिदायत नहीं बरती गई. जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details