शाजापुर। शुजालपुर में कोरोना वासरस से संक्रमित हुए मरीजों के उपचार के लिए अकोदिया रोड स्थित छात्रावास में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है, लेकिन, यहां उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब यहां अचानक सांप देखने को मिला. बताया जा रहा है कि यहां निकल रहे सांप परेशानी का कारण बन गए हैं. पिछले एक सप्ताह में सांप दिखाई देने का तीसरा मामला मंगलवार को सामने आया, जिसके बाद सर्प मित्र को सूचना दी गई. सांप का रेस्क्यू करने से पहले सर्प मित्र को पीपीई किट पहनाई गई.
VIDEO: पीपीई किट पहनकर पकड़ा सांप, आइसोलेशन सेंटर मची अफरा-तफरी
शाजापुर के शुजालपुर में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों उस समय घबरा गए जब सेंटर में सांप दिखा. सूचना मिलने के बाद सर्पमित्र ने सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट पहनकर सांप का रेस्क्यू किया.
पीपीई कीट पहनकर पकड़ा सांप
मंगलवार को आईसोलेशन सेंटर पर बने महिला वार्ड की बाथरूम में एक सांप को घुसते हुए महिलाओं ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई. यहां पर 7 से 8 महिलाओं का उपचार चल रहा है. इस सांप को देखते ही महिलाएं सेंटर से बाहर आ गईं और इसकी सूचना नगर पालिका को दी. नगर पालिका अमले ने सर्प मित्र मंडी निवासी सीताबी को बुलाया और पीपीई किट पहनाकर आईसोलेशन वार्ड में भेजा, तब जाकर वहां मौजूद महिलाओं ने राहत की सांस ली.