शाजापुर।शाजापुर जिले के शुजालपुर में भगवान महाकाल की शाही सवारी पिछले कई सालों से भव्य रूप में निकाली जाती रही है. लेकिन इस साल कोविड-19 संक्रमण के चलते इस परम्परा का निर्वाहन सादगी पूर्ण रूप से किया गया.
शाजापुर में कोरोना के खतरे को देखते हुए सादगी से निकाली गई शोभा यात्रा - शोभायात्रा शुजालपुर
शाजापुर जिले के शुजालपुर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल भगवान महाकाल की शाही सवारी सादगी के साथ निकली गई. जहां कुछ दूरी तक बाबा महाकाल को नगर भ्रमण कराया गया.
महाकाल की शाही सवारी के लिए सिटी और मंडी में अलग-अलग निकाली जाने वाले इस शोभायात्रा की तैयारी जहां 15 दिनों पहले शुरू हो जाती है, तो शोभायात्रा के दिन हजारों की संख्या में भक्त जुटते हैं, और भजन मंडियों के साथ अखाड़ों और अन्य रोचक गतिविधियों का प्रदर्शन होता है. सिटी में परम्परागत रूप से शोभायात्रा निकालने वाली आयोजन समिति हनुमान अखाड़ा रायकनपुरा के सदस्यों ने मंदिर परिसर में सोमवार की शाम को पूजा अर्चना और आरती की. जिसके बाद मंदिर परिसर में ही सांकेतिक रूप से अखाड़ों का प्रदर्शन हुआ. इसके उपरांत बैलगाड़ी पर डोल सजाकर कुछ दूरी तक बाबा महाकाल को नगर भ्रमण कराया गया.