मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj Singh ने किया 1500MW के Solar Park का शिलान्यास, 1 लाख नौकरियां देने की घोषणा - 1500 मेगावाट सोलर पार्क शाजापुर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को 1 लाख नौकरियां देने की(shivraj singh announces 1 lakh jobs ) घोषणा की है. साथ ही बेरोजगारों को बैंकों से लोन दिलवाने की बात कही है. सीएम ने ये घोषणा 1500 मेगावाट के सोलर पार्क(shivraj singh solar park shilanayas) के शिलान्यास कार्यक्रम में की.

solar park foundation
1500MW के सोलर पार्क का शिलान्यास

By

Published : Nov 25, 2021, 6:54 PM IST

शाजापुर। 25 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय उर्जा नव करणी मंत्री आरके सिंह सहित प्रदेश के सात मंत्रियों ने शाजापुर, आगर और नीमच जिले में बनने वाले सोलर पार्क का शिलान्यास किया(shivraj singh solar park shilanayas). इसके साथ ही शाजापुर जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

1500 मेगा वाट के सोलर पार्क का शिलान्यास

शाजापुर के आईटीआई मैदान में 25 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह सहित प्रदेश के 7 मंत्रियों ने शाजापुर, आगर और नीमच जिले में बनने वाले 1500 मेगा वाट के (1500 MW solar park mp) सोलर पार्क का शिलान्यास किया, इसके साथ ही शाजापुर जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में कोयला और पानी से बिजली बनाई जा रही है. जिसके कारण अधिक प्रदूषण होता है. धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए सौर ऊर्जा (solar park in shajapur mp)पर फोकस किया जा रहा है.

बिजली बचत का संकल्प दिलवाया

सीएम ने बताया कि आगामी समय में ओमकारेश्वर बांध में पानी पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाई जाएगी. इसके साथ ही छतरपुर में बिजली के स्टोरेज के लिए पावर प्लांट लगाया जाएगा. आने वाले समय में 50% बिजली की पूर्ति सोलर एनर्जी के माध्यम से होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को बिजली बचत का संकल्प भी दिलवाया.

1 लाख नौकरियां मिलेंगी

शाजापुर में भी सभी के आयुष्मान कार्ड बने, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर, जिले के प्रभारी मंत्री और सांसद को भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध हटा दिया गया है. आगामी समय में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को एक लाख नौकरी(shivraj singh announces 1 lakh jobs ) दी जाएगी. स्वरोजगार के लिए बैंकों द्वारा 1 लाख से लेकर 50 लाख तक की लोन दिए जा रहे हैं ,जिसकी गारंटी प्रदेश सरकार ले रही है. उसमें भी 3% ब्याज प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा.

MP BJP Meeting: दो दिन की फीडबैक बैठक में सामने आया नेताओं का दर्द, विधायकों-मंत्रियों की नहीं सुनते नौकरशाह

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को बिजली बचाने, (mp solar park)कोरोना वैक्सीन लगवाने और साल भर में एक-एक पौधा लगाने का संकल्प भी दिलवाया गया. इसके अतिरिक्त जिले में 89 करोड़ से किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details