शाजापुर/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शाजापुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गुलाना में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम ने घंटी बजाकर 'स्कूल चले हम' अभियान की शुरुआत भी की. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि गुलाना अब गोलाना कहलाएगा. साथ ही सीएम ने गोलाना को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाने की घोषणा कर दी.
गोलाना में बनेगा 132 केवी का बिजली का उपकेन्द्रःकार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शाजापुर जिले में प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार है. वर्तमान में 300 सीएम राइज स्कूल निर्माणाधीन हैं और आने वाले समय में प्रदेश में 9 हजार स्कूल भाजपा सरकार बनाने जा रही है. अब गरीब बच्चे भी आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों में पढ़ेंगे. इसके साथ सीएम ने कहा कि गोलाना में 132 केवी का बिजली का उपकेन्द्र बनेगा. गोलाना का सीएम राइज स्कूल बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा. विद्यालय में बाबा साहब की प्रतिमा भी लगाई जाएगी. गोलाना में बाईपास का काम भी स्वीकृत किया जाएगा. महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास में आवश्यकता अनुसार काम किया जाएगा. कुमारिया खास में मनकामेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार होगा.
कांग्रेस पर साधा निशानाः शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कांग्रेस की सरकार होती थी तो बच्चों की कोई चिंता नहीं करता था, लेकिन मामा बच्चों की चिंता करता है. मैं बच्चों के सामने कोई रुकावट नहीं आने दूंगा, ये भाजपा का संकल्प है. माता-पिता से निवेदन है कि स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत बच्चों को स्कूल जरूर भेजें."