शाजापुर।शिवपुरी के एसडीएम रंजीत सिंहइंदौर से शिवपुरी जाते समय उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइटर से जा टकराई, जिससे एसडीएम सहित ड्राइवर घायल हो गए. हादसा शाजापुर जिले में हुआ है. हादसे की जानकारी लगते ही लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद तत्काल घायलों को इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शिवपुरीः डिवाइडर से टकराई कार, एडीएम और ड्राइवर घायल - Car crashed into dividers
इंदौर से शिवपुरी जाते समय एडीएम रंजीत सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइटर से जा टकराई, जिसके कारण ड्राइवर सहित रंजीत सिंह घायल हो गए है. जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
शाजापुर जिला अस्पताल
ये भी पढ़े-इंदौर में बड़ी लापरवाही, 3 माह के बच्चे का शव मर्चुरी में रख भूला प्रशासन
हादसा शाजापुर के नैनावद के पास हाइवे पर हुआ. जहां एडीएम की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाडर से टकरा गई. फिलहाल शिवपुरी एडीएम का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे लालघाटी पुलिस थाने ले आई है.