शाजापुर। मध्यप्रदेश केशाजापुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक दलित बेटी के स्कूल जाने पर गांव के लोगों ने आपत्ति जताई है. जब बेटी ने स्कूल जाने की जिद करते हुए पढ़ने की बात कही, तो गांव के लोगों ने स्कूल जाने से मना कर दिया. (Shajapur Fight) बस इसी बात को लेकर गांव के दोनों पक्षों के बीच में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें छात्रा के परिवार वाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस घटना में लिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मारपीट का यह वीडियो वायरल: पीड़ित परिवार की बालिका लक्ष्मी मेवाड़ा स्कूल पढ़ने के लिए जाती है. जिसे स्कूल जाने के लिए मना किया गया. गांव के तीन युवक माखन, कुंदन और धर्मेंद्र सिंह ने बालिका को रोक कर कहा हमारे गांव में लड़कियां स्कूल नहीं जाती. तुम भी नहीं जाओगी. लक्ष्मी के भाई ने यह बात सुनकर गांव के तीनों युवकों से बातचीत की और कहा मेरी बहन तो पढ़ने जाएंगी. इसी बात पर युवकों का लड़की के भाई से विवाद हो गया और वे उसके साथ मारपीट करने लगे. लाठियों से हमला बोल दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.