उज्जैन/शाजापुर। ज्योतिनगर में मंगलवार रात को मस्जिद के सामने दो समुदाय के युवकों में विवाद हो गया, विवाद के बाद मामूली पथराव भी हुआ. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी, लालघाटी एवं कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस के आने के बाद दोनों समुदाय के युवक गायब हो गए. घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त बुलेट वाहन और पत्थर भी मिले, जिससे स्पष्ट हो रहा यहां पथराव भी हुआ है. वहीं इस पूरे मामले में शाजापुर पुलिस कोई भी जानकारी देने से बचती रही. लेकिन सूत्रों की मानें तो एक समुदाय के कुछ युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे, इसी बीच दूसरे समुदाय के युवक आएं और बोले रात के समय यहां क्यों शोरगुल क्यों कर रहे हो, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और पथराव होने लगा.
पथराव में एक बुलेट वाहन क्षतिग्रस्त हुआ:घटना की जानकारी लगने पर एसडीओपी दीपा डोडवे, लालघाटी थाना प्रभारी राजेश सिन्हा, कोतवाली थाना प्रभारी ए के शेषा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस के आते ही सभी उपद्रवी भाग खड़े हुए. अब इस पूरे मामले में शाजापुर लालघाटी थाना पुलिस जांच जुट गई है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है. जल्द जे जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है लेकिन मीडिया से कैमरे पर कोई बात नहीं की.