मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने दी अधिकारियों को चेतावनी, बोले- व्यवस्था सुधार लो नहीं तो मंच से सीएम कर देंगे सस्पेंड - Shivraj Singh Chouhan will reach Shajapur

12 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचेंगे. यहां लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसे में जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने जिले में एक बैठक ली और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए निर्देश दिए.

Minister Brijendra Singh Yadav warned  officers
मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने दी अधिकारियों को चेतावनी

By

Published : Apr 9, 2023, 9:13 PM IST

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने दी अधिकारियों को चेतावनी

शाजापुर। जिले में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हैं. रविवार के दिन यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव पहुंचे. यहां शुजालपुर में जिला अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को कड़ी व्यवस्था के निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि, सभी विभागों के अधिकारी व्यवस्था सुधार लें. कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए नहीं तो मुख्यमंत्री सीधे मंच से निलंबित कर देंगे.

कार्यक्रम को लेकर अधिकारी अलर्ट:सीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन और भाजपा दोनों जोर शोर से तैयारियों में जुटे हैं. आयोजन में शामिल होने के लिए लोगों को पीले चावल दिए जा रहे हैं. लोगों को लाने ले जाने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी अलर्ट है.

मंत्री ने दी अधिकारियों को चेतावनी:जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव भी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बैठक ले रहे हैं. जिले के प्रभारी मंत्री ने शुजालपुर में जिला अधिकारियों की बैठक ली. अधिकारियों को चेताया कि जो भी विभाग के अधिकारी हैं. वह विभाग की व्यवस्था सुधार लें. कोई शिकायत नहीं आना चाहिए, नहीं तो आप जानते हैं मुख्यमंत्री सीधे मंच से निलंबित करते हैं.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

100 से अधिक लगेगें बैंक काउंटर:सीएम के कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक बैंक काउंटर लगाए जाएंगे. इनमें महिलाओं के बैंक खातों को ईकेवाईसी और डीबीटी इनेबल्ड बनाया जाएगा. समारोह में विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. महिलाओं के स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण के काउंटर भी लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details