शाजपुर।एमपी के शाजापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. टैक्टर-ट्राली से भिंड़त होने के बाद बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. घटना में एक गर्भवती महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ट्रक ने चार लोगों को कुचला: जानकारी के मुताबिक शुजालपुर-अकोदिया मार्ग पर शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ग्राम खेड़ी नगर निवासी गोलू बरोलिया, लीलाबाई बरोलिया सहित दो अन्य लोग राणोगंज के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.