शाजापुर। शहरी हाईवे पर स्थित कृषि उपज मंडी के सामने बस और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मंगलवार की रात 11 बजे के लगभग हुआ. शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शाजापुर से शुजालपुर जा रहे थे, तभी दुर्घटना को देखकर वहीं रूक गए और उन्होंने सीएमएचओ और पुलिस को सूचना दी. मंत्री इंदर सिंह परमार खुद भी रात में जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.
बस ने कार को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, महामाया ट्रेवल्स की बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी. शाजापुर में कृषि उपज मंडी के पास शहरी हाईवे पर बस और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. कार में सवार 8 युवकों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 5 को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 युवकों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया. इलाज के दौरान 2 और युवकों ने दम तोड़ दिया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.