शाजापुर। 2 माह पहले देवली गांव में हुई रेप की वारदात को अंजाम देने वाले 6 में 5 आरोपियों को एफआईआर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पहले पीड़ित के परिवार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. पीड़िता ने जब एसडीओपी को पूरी घटना की जानकारी दी तो एसडीओपी के निर्देश पर 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है. मामला 2 माह पहले का है. आरोपी ईश्वर सिंह ने 25 वर्षीय युवती के घर में घुसकर रेप किया था. दूसरे दिन एक महिला कोमल बाई की मदद से साथियों के साथ युवती का अपहरण कर गुजरात ले गया. यहां सभी ने मिलकर युवती के साथ ज्यादती की. युवती के गायब होने के परिजनों ने अंवतिपुर बड़ोदिया थाने में गुमशुदगी का मामला 05 अप्रैल को दर्ज करवाया था. (Shajapur Rape Case)
एसडीओपी ने दर्ज कराया मामला:पीड़िता न्याय की गुहार लगाते शुजालपुर एसडीओपी संदीप मालवीय के पास पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. एसडीओपी ने जीरो पर शुजालपुर थाने में मामला दर्ज करवाया और जांच के लिए अंवतिपुर बड़ोदिया थाने भिजवाया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ईश्वर सिंह, कोमल बाई, विक्रमसिंह, परमानंद,सुनील और कमलसिंह के खिलाफ मामला दर्जकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.