शाजापुर।जिले के बेरछा में रविवार देर रात गोलीबारी की घटना सामने आई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और उसकी पुत्री गंभीर घायल है. बेटे को भी मामूली चोट आई है. शुरुआती जांज में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. आरोपी युवक सुभाष देर रात सीढ़ी लगाकर घर की पहली मंजिल पर दाखिल हुआ. इसी दौरान आरोपी ने लड़की और उसके पिता पर गोली चला दी. हमले में लड़की के पिता जाकिर खान की मौत हो गई और लड़की गंभीर घायल है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है. इधर आरोपी ने भी वारदात को अंजाम देने की आत्महत्या कर ली.
प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या, 'प्यार में धोखा इसलिए ठोका' पोस्ट कर पुलिस जवान ने की आत्महत्या - एमपी हिंदी न्यूज
शाजापुर के बेरछा में प्रेम प्रसंग में पुलिस आरक्षक ने घर में घुसकर लड़की और उसके पिता पर गोली चला दी. वारदात में लड़की के पिता की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़की के साथ एक पोस्ट डाली, जिसमें युवक ने लिखा कि ''प्यार में धोका, इसलिए ठोक दिया.'' इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
![प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या, 'प्यार में धोखा इसलिए ठोका' पोस्ट कर पुलिस जवान ने की आत्महत्या Police constable fired in love affair in Shajapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18563178-thumbnail-16x9-img.jpg)
लड़की के पिता की मौत: घटना की जानकारी मिलने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत पहले ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल पर जाकर भी मुआयना किया. सोमवार तड़के तक एसपी यशपाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी बेरछा थाने पर मौजूद रहे. एसपी यशपाल सिंह राजपूत का कहना है कि ''गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि लड़की की गंभीर घायल है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल से चली हुई गोली, देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन भी मिला है.''
प्रेम प्रसंग का है मामला:मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. गोलीबारी की घटना के बाद युवक सुभाष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़की के साथ एक पोस्ट डाली, जिसमें युवक ने लिखा कि प्यार में धोका दिया, इसलिए ठोक दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी देवास पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. युवक के पिता भी पुलिसकर्मी थे जो पूर्व में बेरछा थाने में पदस्थ रहे हैं. शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपित को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी.