मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

शाजापुर पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो हाइवे पर वाहन चालक से अवैध वसूली किया करते थे. कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

8 accused of illegal recovery arrested
अवैध वसूली करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2020, 2:48 AM IST

शाजापुर।आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर नगरपालिका कर्मचारी बनकर वाहन चालकों से प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करने वाले आठ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी बदमाश अन्य जिलों के रहने वाले थे और एबी रोड पर वाहन चालकों से अवैध वसूली को अंजाम दे रहे थे. इन ठगों के पास 50 रूपये से लेकर 2 हजार रूपये तक की रसीदें थीं, ये लंबे समय से हाईवे पर स्थान बदल-बदल कर अवैध वसूली करते थे. एक ट्रक चालक इंदौर से शिवपुरी माल भरकर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उससे वसूली की थी, वापस जब शिवपुरी से इंदौर लौट रहा था तब असली आरटीओ ने रोक लिया, ट्रक चालक ने पूरी घटना बताई, तब आरटीओ ने इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

टीआई अजित तिवारी

शाजापुर-इंदौर से शिवपुरी माल भरकर ट्रक ले जा रहे चालक दिनेश को फर्जी नगरपालिका कर्मचारी बनकर हाईवे पर सुनेरा-उकावता के बीच रोककर आठ ठगों ने अवैध रूप से 200 रुपए की वसूली की थी. आरोपियों ने वाहन चालक पर धौंस जमाने के लिए हाथों में वॉकी टॉकी ली हुई थी, ताकि वे सरकारी कर्मचारी ही नजर आएं.

मौके से बरामद टवेरा गाड़ी
अवैध रशीद बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टवेरा वाहन, वॉकी टॉकी और फर्जी रसीदें आदि सामान जब्त किया है. इस मामले में टीआई अजीत तिवारी ने बताया कि फरियादी दिनेश की रिपोर्ट पर आरोपी धीरज, रवि, हरीश, विनय पंचवली, रमेश शर्मा, संजू सिंह, दीपक, मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details