शाजापुर। कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक के चलते जाम के हालात बन गए. लगभग एक हजार से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉलियों के मंडी पहुंचने से रोड पर एक किलोमीटर से ज्यादा का लंबा जाम लग गया. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई. जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस जवानों को खासी मशक्कत करना पड़ी. Farmers Reached Mandi with tractor trolleys
शाजापुर में मंडी में प्याज की बंपर आवक:शाजापुर में बारिश के चलते पिछले तीन दिनों से किसान मंडी में नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में जैसे ही मौसम खुला तो एक साथ बड़ी तादाद में किसान मंडी पहुंच गए. एक साथ सैंकड़ों किसानों के आ जाने से मंडी की व्यवस्थाएं भी पूरी तरह ठप हो गईं. वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गईं. जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.