शाजापुर। जिले से निकलने वाले आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों हादसों का दौर जारी है. पिछले एक पखवाड़े में हाईवे पर 4 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजवास टोल नाके के समीप वृंदावन से इंदौर जा रहे कार सवार लोग हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि कार चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में संतुलन खो बैठा और कार पलट गई. हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक सवार को बचाने में पलटी कार, एक की मौत, उज्जैन में बस ने ट्राले को मारी टक्कर - उज्जैन में बस ने ट्राले को मारी टक्कर
शाजापुर में जिला मुख्यालय के समीप हाईवे पर बाइक सवार को बचाने में एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं. इधर, उज्जैन जिले के नागदा में तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्राले को टक्कर मार दी.
उज्जैन में बस ट्राले से टकराई: रविवार रात भोपाल से उदयपुर जा रही तेज रफ्तार वीडियो कोच बस (अशोक ट्रेवल्स) नागदा क्षेत्र में उज्जैन-जावरा स्टेट हाइवे पर सीमेंट से भरे ट्राले से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 7 लोग घायल हो गए. जिनमें 3 को गंभीर अवस्था में उज्जैन अस्पताल रेफर किया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. मौके पर पहुंची बिड़ला ग्राम थाना पुलिस ने यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया व अन्य यात्रियों को दूसरा साधन उपलब्ध करवाया. बस तेज रफ्तार में थी, टक्कर की वजह से बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
राजस्थान जा रही थी बस: जानकारी के अनुसार, बस 60 यात्रियों को लेकर उदयपुर राजस्थान की तरफ जा रही थी. उज्जैन जावरा स्टेट हाईवे पर बस ने आगे जा रहे सीमेंट से लोड ट्राले को टक्कर मार दी. हादसे में तुषार, श्रीपाल, तोताराम, शकुन्तला, सलोनी, मिथुन और कृष्ण कुमार घायल हुए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.