शाजापुर(Agency, PTI)।शाजापुर जिले में एक दलित व्यक्ति की बारात में डीजे बजाने को लेकर लेकर कुछ दबंगों ने दलितों से विवाद किया. इस दौरान पथराव भी किया गया. दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों से 4-4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शुक्रवार को दलित व्यक्ति अनिल चंद्र की बारात जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर भंडेडी गांव से गुजर रही थी. बारात में डीजे की धुन पर बाराती डांस कर रहे थे. इसी दौरान इसका विरोध शुरू हो गया.
डीजे बजाने पर विवाद :मोमन बड़ोदिया पुलिस थाना प्रभारी भरत सिंह किरार ने बताया कि दलित की बारात निकलने पर कुछ ऊंची जाति के लोगों ने बाधा डाली और डीजे संगीत बंद करने की मांग की. इस पर विवाद हो गया. इसके बाद ऊंची जाति के लोगों ने बारात पर पथराव किया. इसमें धर्मेंद्र नामक व्यक्ति घायल हो गया. इस दौरान दलितों ने जवाबी कार्रवाई में पत्थर फेंके. इससे भगदड़ मच गई. इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया. इसकी सूचना कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को दी.