शाजापुर। जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत इन दिनों जर्जर है. स्थानीय लोगों क कहना है कि जिले के जितने हिस्से से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है वहां तक की पूरी सड़क खराब हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से यात्रियों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का यह हाल पिछले आठ महीनों से है लेकिन इस और शासन का कोई ध्यान हीं नहीं जा रहा है.
जर्जर हो चुका देवास से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - राजमार्ग 3 की धूल ने गांव वालों को किया बीमार
देवास शहर से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग तीन की सड़क पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 3 की धूल से ग्रामीण हो रहे बीमार
इस संबंध में गांव वालों ने प्रशासन से सड़क को ठीक करने की मांग की हैं. उनका कहना है कि बड़े वाहनों की वजह से लगातार धूल उड़ती रहती है. जिससे सड़क के आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. जिसकी वह कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक सड़क का काम चालू नहीं हुआ है.
धूल के संबंध में डॉक्टर से बात की गई तो मेडिकल ऑफिसर शुभम अग्रवाल ने बताया कि लगातार धूल के संपर्क में रहने से श्वास संबंधी कोई भी बड़ी बीमारी हो सकती है जो काफी घातक है.