शाजापुर।जिले में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. नदियों से रेत के अवैध खनन की लगातार शिकायतें खनिज विभाग को मिल रही थीं, खनिज विभाग की टीम ने घेराबंदी कर काली सिंध नदी क्षेत्र से तीन जेसीबी, एक ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
खनिज विभाग की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, तीन JCB और एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त - Shajapur Mineral Department
शाजापुर खनिज विभाग व उकावता पुलिस की संयुक्त टीम ने कालीसिंध नदी क्षेत्र से तीन JCB, एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रेत के अवैध खनन करते हुए जब्त किया है.
कालीसिंध क्षेत्र में यह कार्रवाई खनिज विभाग टीम व उकावता पुलिस की संयुक्त टीम ने की है. शाजापुर खनिज अधिकारी आरएस उइके ने बताया कि शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई की गई है. उनके पास लगातार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत आ रही थी, लेकिन आरोपी खनिज विभाग के आने की सूचना मिलने पर फरार हो जाते थे.
इस पर विभाग द्वारा घेराबंदी करके तीन जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है और इन पर खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. वहीं उन्होंने आगे भी ऐसे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं.