शाजापुर।मध्य प्रदेश के हर जिले में जन्माष्टमी की धूम है. हर जगह भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. शाजापुर जिले के शुजालपुर सिटी क्षेत्र में कृष्णाष्टमी के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से जमकर डांस किया. राधा कृष्ण मंदिर समिति और यादव समाज ने संयुक्त रुप से भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली. इस जुलूस का स्वागत करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार पहुंचे, जहां वे नाचते हुए दिखाई दिए. (Shajapur Janmashtami Celebration)
Janmashtami Celebration 2022 श्रीकृष्ण भक्ति में डूबे मंत्री इंदर सिंह परमार, चल समारोह में डांस करते आए नजर - Parmar Dance on Krishna Janmotsav Shajapur
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है, लोग अपने अपने अंदाज में इस पर्व को मना रहे हैं. मध्यप्रदेश के शाजापुर में कृष्णाष्टमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई, जहां स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जुलूस का स्वागत करते हुए जमकर डांस किया. इनके डांस का वीडियो सामने आया है. Janmashtami Celebration 2022, Shajapur Janmashtami Celebration, Inder Singh Parmar Dance on Krishna Janmotsav
कृष्ण की शोभायात्रा में मंत्री परमार नाचे:शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर गोपालपुरा से प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए फिर से प्रारंभ स्थल मंदिर पर पहुंच गई. यहां रात में भगवान कृष्ण की आरती और महा प्रसादी का वितरण भी रखा गया है. रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव से पूर्व मटकी फोड़ कार्यक्रम और प्रसाद वितरण किया गया. शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया. परमार की मौजूदगी में शोभायात्रा में शामिल समाज जनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और नेता कृष्ण भक्ति संगीत पर शोभायात्रा में नृत्य करते दिखाई दिए.(Inder Singh Parmar Dance on Krishna Janmotsav)
भोपाल में भी मनाया गया जन्माष्टमी:भोपाल के बरखेड़ा अहीर समाज ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर से विशाल चल समारोह का आयोजन किया था. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए थे. सीएम शिवराज सिंह ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की एवं समस्त प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाइयां दीं. (Janmashtami Celebration in Bhopal) (Janmashtami Celebration 2022)