शाजापुर।आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी-शाजापुर के बीच स्थित रोजवास टोल प्लाजा पर 4 सितंबर को रात के समय कुछ युवकों ने टोल न देने की बात पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा. यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद टोल प्रबंधन ने मामले की शिकायत मक्सी पुलिस में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. तोड़फोड़ में करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. पुलिस ने दो नामजद सहित दो अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है.Shajapur Crime News, fight in shajapur toll plaza
क्या है पूरा मामला : मक्सी थाने के टीआई गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि टोल प्रबंधन की ओर से फरियादी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि 4 सितंबर 2022 की रात करीब 9:30 बजे शाजापुर से कार एमपी 13 सी 3990 टोल बूथ क्रमांक एक पर आई और बिना टोल दिए जबरन निकल गई. कार वाले से टोल नहीं देने की बात को लेकर बहसबाजी हुई. उस समय बूथ पर धन सिंह ऑपरेटर था. उसके बाद रात करीब 10:15 बजे एक बिना नंबर की कार से शाजापुर तरफ से 4 लोग आए. जो अपनी कार को दूर खड़ी कर टोल बूथ पर आए और बूथ नंबर 4, 5, 6, 17 और 18 में तोड़फोड़ की. बूथ में रखे कंप्यूटर, मॉनिटर एवं बूथ के कांच तोड़ दिए. जिससे करीबन दो लाख का नुकसान हुआ.