मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर कोविड अपडेट: जिले में 193 कोरोना पॉजिटिव - पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस की मौत

शाजापुर में मंगलवार को 193 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक कुल 2,911 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 2,240 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं 623 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जिले के अन्य अस्पतालों के साथ-साथ दूसरे जिलों में भी चल रहा है.

Shajapur covid update: 193 Corona positive in the district
शाजापुर कोविड अपडेट : जिले में 193 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 14, 2021, 6:16 AM IST

शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसमें मंगलवार को कुल 193 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज शाजापुर शहर में मिले हैं. जिनकी संख्या 90 है, तो दूसरी ओर शुजालपुर में 68 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में कोरोना से लोग संक्रमित हुए हैं.

शाजापुर जिले में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिससे पॉजिटिव मरीजों के साथ मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को शाजापुर जिले में 193 पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से 90 संक्रमित तो शाजापुर शहर के ही हैं. शाजापुर जिले में एक ही दिन में 193 कोरोना संक्रमित मिलने का यह सबसे बड़ा आंकाड़ा है. शाजापुर जिले में कुल 2,911 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 2,240 मरीज स्वस्थ्य हुए. वर्तमान में 623 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जिले अन्य अस्पतालों के साथ-साथ दूसरे जिलों के अस्पतालों में चल रहा है.

TB मरीज की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

वहीं अभी तक कुल 28 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. शाजापुर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमितों और मौत के आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं. जिन्हें सुनकर जनता में दहशत है. लेकिन इसके बाद भी आमजन सतर्क रहने को तैयार नहीं है. लोग अभी भी कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हैं. न तो लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

  • पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की मौत

कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. कोरोना के चलते मंगलवार को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details