शाजापुर। शहर में सीवरेज कार्य में लापरवाही देखकर संबंधित कंपनी के ठेकेदार और महिला इंजीनियर पर कलेक्टर दिनेश जैन नाराज हो गए. इस दौरान उन्होंने महिला इंजीनियर को फटकार लगाई. साथ ही शहर में गंदगी देखते हुए सीएमओ को सफाई के निर्देश दिए हैं.(Shajapur collector reprimanded female engineer)
शाजापुर कलेक्टर ने महिला इंजीनियर को लगाई फटकार लोगों को बेवकूफ समझते हो क्या? :कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इस दौरान सीवरेज प्रोजेक्ट के काम में लापरवाही देख उन्होंने कंपनी के इंजीनियर और ठेकेदार की क्लास लगा दी. वार्ड नंबर 15 में महिला इंजीनियर को लताड़ लगाते हुए कलेक्टर ने कहा कि, व्यापमं में फर्जी तरीके से पास हुई हो क्या? तुम्हे इंजीनियरिंग का कोई ज्ञान नहीं है क्या, कि कोई काम कैसे किया जाता है?
दिमाग नहीं चल रहा है, तो काम छोड़कर चले जाओ: गुस्साए कलेक्टर नेकहा कि,सीवरेज प्रोजेक्ट के नाम पर जगह-जगह खुदाई करके पूरे शहर को बर्बाद कर दिया है. सड़कों की खुदाई के बाद उनकी तत्काल मरम्मत करना तुम्हारा काम है. ये करके तुम नगर पालिका पर कोई एहसान नहीं कर रहे हो. जब तुमसे काम नहीं बन रहा है, तो फिर तुमने काम लिया ही क्यों. इंजीनियरिंग में तुम्हारा दिमाग नहीं चल रहा है, तो मत करो काम, छोड़कर चले जाओ.
पहले कुछ नहीं किया, अब क्या कर लोगे:शहर की खुदी हुई सड़कों को देखकर कलेक्टर गुस्से से लाल हो गए. इस दौरान ठेकेदार ने सड़कों की मरम्मत करने के लिए कलेक्टर को आश्वासन दिया. जिस पर कलेक्टर ने कहा कि, इतने समय में तुमने कुछ नहीं किया, तो अब क्या कर लोगे. मैं दो महीने पहले आया था, तब भी यही हाल थे.
सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी.
डिप्टी कलेक्टर के प्यार में पागल युवती ने ऑफिस के बाहर किया हंगामा, शादी करने की जिद पर अड़ी
सफाईकर्मियों का रोका जाएगा वेतन:वार्डों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को जगह-जगह गंदगी के अम्बार दिखाई दिए. वहीं, क्षेत्र के रहवासियों ने भी कलेक्टर और सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित से शिकायती अंदाज में सफाई व्यवस्था सही नहीं होने की बात कही. इस पर कलेक्टर ने सीएमओ को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए. साथ ही, हर वार्ड में सफाईकर्मियों की सूची लगवाने की बात कहते हुए कहा कि, जो सफाई कर्मी ठीक से काम नहीं करे, उसका वेतन रोका जाए.
नगर में स्वच्छता के कार्यों की गति बढ़ाएं:कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित को स्वच्छता के कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. इस मौके पर तहसीलदार राजाराम करजरे, नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित सहित नगर पालिका का अमला उपस्थित था. कलेक्टर जैन ने रविवार को नगरपालिका के 3 विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए कहा कि, नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है, इसके लिए नगरीय निकायों में स्वच्छता के काम की गति बढ़ाएं.