शाजापुर। फसल बीमा प्रीमियम और क्लेम में हुई अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते कलेक्टर दिनेश जैन (Collector Dinesh Jain) ने जिले की सोसाइटियों में जांच के निर्देश दिए हैं. जिनमें संस्था प्रबंधक नांदनी सोसायटी रामगोपाल पालीवाल, सहित खजुरी अलाहादाद व बमुलिया मुछाली सोसायटी के प्रबंधक और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर दिनेश जैन को कालापीपल तहसील के ग्राम नांदनी, प्रतापपुरा, कांकडखेड़ा और आनंदीखेड़ा के ग्रामीणों से प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित नांदनी द्वारा फसल बीमा प्रीमियम एवं क्लेम में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी. कलेक्टर ने इसके लिए जांच दल गठित किया है. जिसमें पता चला कि संस्था प्रबंधक द्वारा राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार संस्था में एनसीएल अद्यतन नहीं रखा गया. साथ ही मनमाने तरीके से वास्तविक धारित से अधिक भूमि और भूमिहीन किसानों की प्रीमियम प्रेषित कर कुल 147 किसानों को संस्था एनसीएल के आधार पर 66 लाख 72 हजार रुपए और राजस्व रिकार्ड के आधार पर 1 करोड़ 27 लाख 8 हजार रुपए अधिक क्लेम प्राप्त किया गया. संस्था के कर्मचारियों द्वारा स्वयं और अपने परिजनों के खातों में भी कम भूमि होने और भूमिहीन होने पर भी क्लेम लिया गया. वहीं कतिपय किसानों की भूमि अन्य हल्कों जिनमें क्लेम प्राप्त नहीं हुआ उनकी भूमि भी नांदनी हल्के में बताकर क्लेम प्राप्त किया गया है. इसी तरह अन्य दो सहकारी संस्थाओं द्वारा भी अपने 6 सदस्यों की भूमि नांदनी हल्के में दर्शायी जाकर पोर्टल पर प्रविष्टि करने से बीमा कंपनी से क्लेम प्राप्त किया गया.