मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर फुटकर व्यापारियों से कोई शुल्क न लेने का कलेक्टर ने जारी किया आदेश

शाजापुर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने हाट बाजारों में मिट्टी के दीपक बेचने वाले फुटकर व्यापारियों से किसी भी प्रकार का शुल्क न लेने का निर्देश दिया है.

कलेक्टर ने जनहित में जारी किए निर्देश

By

Published : Oct 27, 2019, 2:12 PM IST

शाजापुर। कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने जिले में पर्यावरण सवंरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के हितों में एक फैसला लिया है जिसकी पूरे जिले में प्रसंशा की जा रही है. कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने हाट बाजारों में मिट्टी के दीपक बेचने वाले फुटकर व्यापारियों से किसी भी प्रकार का शुल्क न लेने का निर्देश दिया है. कलेक्टर ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से यह सूचना समस्त जनपद, समस्त नगर पालिका परिषद और ग्राम पंचायतों को दी है.


कलेक्टर ने कुम्हारों की आर्थिक स्थिति को उन्नत करने और पर्यावरण के प्रति लोगों की जिम्मेदारी के निर्वहन में प्रशासन की ओर से मदद की है. कलेक्टर की इस पहल का फुटकर व्यापारियों ने स्वागत किया है.
कलेक्टर का यह आदेश मिट्टी से दिये बनाकर बेचने वाले कुम्हार वर्ग जो कि आर्थिक रूप से कमजोर माना जाता है उनको राहत और पर्यावरण सरक्षंण की दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details